Image Credit: Getty

वैसलीन के हैरान करने वाले 10 फायदे

वैसलीन का इस्तेमाल सिर्फ रूखी त्वचा के लिए नहीं, कई प्रॉब्लम्स के लिए किया जाता है. जानें, इसके अन्य फायदे

Image credit: Getty

नैचुरल स्क्रब

डेड स्किन से छुटकारा पाने के लिए वैसलीन में नमक मिलाकर चेहरे पर 10 मिनट तक स्क्रब करें और फिर ताज़ा पानी से धो लें.

Image credit: Getty

रूखे होंठों के लिए

वैसलीन से होंठों पर मसाज कर रातभर के लिए छोड़ दें. सुबह पानी से चेहरा धोएं, ऐसा करने से होंठ नहीं फटेंगे.

Video credit: Getty

वैसलीन हाईलाइटर

अगर हाईलाइटर खत्म हो गया है, तो चेहरे के उस हिस्से पर वैसलीन लगाकर मसाज करें. इससे चेहरा ग्लो करेगा.

Image credit: Getty

फटी एड़ियां

सोने से पहले वैसलीन से एड़ियों पर मसाज करें और फिर जुराबें पहन लें. पैरों को सुबह पानी से धो लें.

Image credit: Getty

डार्क आईब्रो

आईब्रो को घना बनाना है, तो वैसलीन को पलकों व आईब्रो पर लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें. इससे उनकी ग्रोथ बढ़ेगी.

Video credit: Getty

मज़बूत नाखून

नाखूनों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए वैसलीन से मसाज करें. इससे नाखून के आसपास की स्किन नहीं फटेगी.

Video credit: Getty

दोमुंहे बाल

वैसलीन को हाथों पर रगड़कर दोमुंहे बालों पर लगाएं और 30 मिनट बाद माइल्ड शैम्पू से धो लें.

Image credit: Getty

मेकअप रिमूवर

वैसलीन से चेहरे की मसाज कर कॉटन से साफ कर लें. इससे मेकअप भी हट जाएगा और स्किन ड्राई भी नहीं होगी.

Video credit: Getty

और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें

Image credit: Getty

swirlster.ndtv.com/hindi