फेस्टिव ग्लो
के लिए ये टिप्स करें फॉलो

Image credit: Getty

अगर इस फेस्टिवल सीज़न में अपनी डल स्किन को बनाना चाहती हैं रेडिएन्ट और ग्लोइंग, तो इन आसान स्किन केयर टिप्स को फॉलो कीजिए.

Image credit: Getty

फेशियल

पार्लर जाकर महंगे फेशियल ना करवाकर आप घर पर ही स्किन की केयर करें. इसके लिए आप क्लीन्ज़, एक्सफॉलिएट, स्क्रब और मसाज करें। 

Video credit: Getty

होममेड फेस पैक

चेहरे पर गंदगी को हटाने के लिए होममेड फेस मास्क लगाएं. त्वचा के अनुरूप आप बेसन, हल्दी, नीम, शहद या गुलाब जल से पैक बना सकती हैं.

Video credit: Getty

मेकअप टिप्स

अगर फेस्टिव सीज़न में मेकअप करना चाहतीं हैं तो हमेशा वॉटरप्रूफ मेकअप यूज़ करें. फाउंडेशन हल्का ही लगाएं, वरना आपका लुक केकी हो जाएगा.

Video credit: Getty

त्वचा को मॉइश्चराइज़्ड करें

अपने चेहरे को दिन में दो बार धोएं, चेहरे को नमी प्रदान करने और हाइड्रेटेड रखने के लिए किसी अच्छे ब्रांड का हर्बल मॉइश्चराइज़र इस्तेमाल करें.

Video credit: Getty

आइस पैक

किसी पार्टी में जाने से पहले इंस्टेंट ग्लो के लिए बर्फ से चेहरे पर हल्के हाथ से मसाज करें, जिससे चेहरे में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और इंस्टेंट ग्लो मिलेगा.

Image credit: iStock

नींद पूरी करें

आंखों के नीचे काले घेरों और डलनेस से बचना है, तो हर दिन 7 से 8 घंटे की नींद लें. इससे आपको प्राकृतिक रूप से निखार मिलेगा 

Image credit: Getty

सही खान-पान

फेस्टिव सीज़न में तेल-मसाले वाली चीज़ें खाने से परहेज रखें, वरना आपकी त्वचा पर बुरा असर पड़ेगा. आप फ्रूट, सब्ज़ियां और स्प्राउट खायें. 

Image credit: Getty

स्किन को हाइड्रेटेड रखें

त्वचा पर नेचुरल ग्लो लाने के लिए स्किन का हाइड्रेटेड रहना ज़रूरी है, इसलिए हर रोज़ कम से कम एक से दो लिटर पानी ज़रूर पीएं.

Video credit: Getty

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: Getty

swirlster.ndtv.com/hindi