अगर चेहरे का निखार बढ़ाना है, तो बाज़ार के केमिकलयुक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स की बजाय ये होममेड फेस पैक लगाएं. घर पर बनाएं ये 10 फेस पैक और पाएं निखार.
Video credit: Getty
Image credit: Getty
ओटमील फेस पैक
2 बड़े चम्मच ओट्स, 1 चम्मच चंदन पाउडर और 1 चम्मच गुलाब जल को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को 15 मिनट तक चेहरे पर लगाएं और फिर ठंडे पानी से धो लें.
Image credit: Getty
केले का फेस पैक
1/2 मैश्ड केले में 1/2 चम्मच शहद और 1 चम्मच दही अच्छी तरह मिलाएं. अपने चेहरे पर यह मास्क 15 मिनट के लिए लगाएं और गुनगुने पानी से धोएं और थपथपाकर सुखा लें.
Image credit: Getty
पपीता फेस पैक
एक पपीते के छोटे टुकड़े काटकर इसमें 1 बड़ा चम्मच चंदन पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें. इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर ठंडे पानी से धो लें.
Image credit: Getty
गुलाब की पंखुड़ियों का फेस पैक
पेस्ट बनाने के लिए 2 चम्मच चंदन पाउडर, 10 गुलाब की पंखुड़ियां, 2 बड़े चम्मच दूध को ब्लेंड करें. इस पेस्ट को 20 मिनट के लिए त्वचा पर लगाएं और फिर ठंडे पानी से धोएं.
Image credit: Getty
अंडे का फेस पैक
1 अंडे की सफेदी, 1 बड़ा चम्मच बेसन, नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाएं. ब्रश का उपयोग कर चेहरे पर लगाएं. सूखने के लिए छोड़ दें. पहले गुनगुने पानी और फिर ठंडे पानी से धोएं.
Image credit: Getty
खीरे का फेस पैक
1/4 खीरे को पीसकर उसमें 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल मिलकर चिकना पेस्ट बनाएं. पेस्ट को चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाए रखें. फिर ठंडे पानी से धो लें.
Image credit: Getty
केसर और दूध का पैक
1 चम्मच केसर को दो मिनट के लिए दूध में भिगोएं. इसे चेहरे पर लगाकर गोल घुमाते हुए मालिश करें. 15 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें. फिर ठंडे पानी से धोएं.
Image credit: Getty
नीम, तुलसी और हल्दी पैक
तुलसी की 4 पत्तियों, नीम की 3 पत्तियों को सिलबट्टे पर पीस लें और इस पेस्ट में 1 चम्मच हल्दी, ½ चम्मच नींबू का रस मिलाएं. इस लेप को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें.
Image credit: Getty
मेथी दाना फेस पैक
2 बड़े चम्मच मेथी दाना रातभर पानी में भिगोकर अगले दिन उबालकर पीस लें. अब इस पेस्ट को चेहरे पर 30 मिनट के लिए लगा रहने दें. फिर साफ पानी से धो लें.
Video credit: Getty
मिंट एंड बनाना फेस पैक
मिंट की कुछ पत्तियों को पीस लें. इसमें केला और नींबू का रस मिलाएं. अब चेहरे को साफ कर लेप को 15 मिनट तक लगाएं. फिर पानी से धो लें.