पाश की कविता से डर किसे?

  • 4:30
  • प्रकाशित: सितम्बर 18, 2017
पंजाब और पंजाबी के मशहूर कवि अवतार सिंह पाश की कविता के बिना कविता के किसी पाठक की ज़िंदगी पूरी नही हो सकती है. पाश की कविता सत्ता से टकराती है और पढ़ने वाले की सोच को चुनौती देती है. इसके बाद भी 2006 में एनसीईआरटी की ग्यारहवीं की हिन्दी की किताब में पहली बार इस कविता को शामिल किया गया. (सौ. रेडियो मिर्ची)

संबंधित वीडियो