एंडोमेट्रियोसिस एक ऐसी स्थिति है जिसमें गर्भाशय के अंदर की परत (एंडोमेट्रियम) जैसी टिश्यू गर्भाशय के बाहर बढ़ने लगती है. आमतौर पर ये टिश्यू प्रजनन अंगों जैसे अंडाशय (ओवरी), फैलोपियन ट्यूब्स, पेट की दीवार और यहां तक कि आंतों के आसपास भी विकसित हो सकती है. यह एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है और कई महिलाओं के लिए दर्दनाक होती है.