दलित आइकन पर टिप्पणी करने को लेकर महाराष्ट्र के मंत्री पर फेंकी गई स्याही
प्रकाशित: दिसम्बर 11, 2022 02:56 PM IST | अवधि: 0:42
Share
पिंपरी शहर में शनिवार को उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कथित रूप से दलित आइकन बीआर अंबेडकर और ज्योतिराव फुले का अपमान किया. टिप्पणी के विरोध में उन पर स्याही फेंकी गई.