73 साल की महिला ने गंगा में लगायी छलांग, लोग कर रहे हैं बहादुरी की चर्चा
प्रकाशित: जुलाई 01, 2022 01:26 AM IST | अवधि: 0:24
Share
हरियाणा के सोनीपत के एक 73 वर्षीय महिला के कारनामों से लोग दंग हैं. महिला ने 40 फीट ऊपर से गंगा नदी में छलांग लगा दी. हरिद्वार के हर की पौड़ी का यह वीडियो बताया जा रहा है.