एक खतरनाक स्टंट के दौरान बाइक से आतिशबाजी करते हुए दिखाए गए वीडियो ने बाइक सवार को मुसीबत में डाल दिया है. तमिलनाडु के त्रिची जिले का फुटेज दिवाली के ठीक बाद वायरल हो गया है, जिसके बाद पुलिस को सवार की तलाश शुरू करनी पड़ी. वीडियो में बाइकर को व्हीली का प्रदर्शन करते हुए दिखाया गया है, जिसमें एक दोपहिया वाहन अपने अगले पहियों को हवा में उठाकर थोड़ी दूरी तय करता है.