UP Politics: आज़म खान के दोनों हाथ में लड्डू है. उनके समर्थक यही बता रहे हैं. जेल में बंद आज़म खान के करीबी नेताओं का दावा है कि वे समाजवादी पार्टी छोड़ सकते हैं. उनकी तैयारी एक नई पार्टी बनाने की है. जेल से उनका संदेश आया है. आज़म खान और उनके बेटे जेल में हैं. वे अखिलेश यादव से नाराज़ हैं. इस बार मूड आर पार की लड़ाई का है. नई पार्टी बना कर आज़म चंद्रशेखर के साथ गठबंधन करने वाले हैं. ये गठबंधन कांग्रेस के साथ जाएगा या फिर असदुद्दीन ओवैसी के साथ. बता रहे हैं सलाहकार संपादक पंकज झा | #AzamKhan #UPPolitics #AkhileshYadav #SamajwadiParty #Chandrashekhar #NewParty #PoliticalAlliance #Congress #Owaisi #UPAssemblyElection #UPElections2024 #AzamKhanPolitics #PoliticalStrategy