NDTV Khabar

मुंबई के मुर्दाघरों में सालों से पड़े शवों का अंतिम संस्कार करा रहे मानवता के दूत

 Share

कोरोना के इस दौर में बेहद दर्दनाक कहानियां सामने आ रही हैं. मुंबई के मुर्दाघर (Mumbai's morgues Last Rites) में लंबे समय से पड़े सैकड़ों शवों का भी अंतिम संस्कार किया जा रहा है. बिना भेदभाव के दो NGO इस काम में मदद कर रहे हैं. मालवानी के श्मशान घाट और कब्रिस्तान में ऐसे शवों को अंतिम विदाई देने वाले लोग ये नहीं जानते कि यह शव किसका है, लेकिन सबकी यही दुआ है कि मृतक की आत्मा को शांति मिले. पत्रकार रह चुके इकबाल ममदानी और जस्ट स्माइल (Just Smile) संगठन इसी मुहिम में जुटा हुआ है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com