एक वीडियो वायरल है जो कि लंदन के किसी एयरपोर्ट का बताया जा रहा है. इसमें लगेज बेल्ट के आसपास लोग खड़े होकर अपना सामान आने का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच लगेज बेल्ट पर एक अजीबोगरीब सा मुड़ा हुआ सामान दिखाई दिया. ये सामान ऐसा था, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.(Video Credit: ViralHog)