Sextortion: डिजिटल एज में महामारी बना सेक्सटॉर्शन डीपफ़ेक के बाद अब “डीपन्यूड” का आतंक कई ऑनलाइन फ्री ऐप जिससे एक सेकंड में फोटो से कपड़े गायब इंडिया बनता जा रहा है “सेक्सटॉर्शन कैपिटल”: महाराष्ट्र साइबर कुछ महीनों में बड़ी संख्या में पुरुष हुए सेक्सटॉर्शन का शिकार नेता, नौकरशाह, IAS, IPS, प्रोफेसर, डॉक्टर सभी बन रहे हैं शिकार AI डीपफेक बना शैतान के हाथ में सबसे बड़ा हथियार! शर्म से मौत को गले लगाते सेक्सटॉर्शन के कई पीड़ित 25 साल की युवा डॉक्टर स्वरा ने की आत्महत्या परिवार ने सोचा पढ़ाई के कारण जान दी, डायरी से हुआ ब्लैकमेलर का खुलासा ब्लैकमेलर स्वरा से माँग रहा था न्यूड फोटो ऑनलाइन बुलाकर धमकिया देता था.