आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 49वां मुकाबला बीते कल रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में आरसीबी की टीम को 13 रनों से रोमांचक जीत हासिल हुई. दरअसल इस मुकाबले में आरसीबी की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके के सामने जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य रखा था. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना सकी. आरसीबी की जीत में ऑलराउंडर खिलाड़ी हर्षल पटेल का प्रमुख योगदान रहा. उन्होंने टीम के लिए चार ओवर की गेंदबाजी करते हुए 35 रन खर्च कर सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. हर्षल के इस उम्दा गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.