NDTV Khabar

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : एमपी में 1 लाख सरकारी पद खाली, चयन के वर्षों बाद भी नियुक्तियां नहीं

 Share

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में करीब एक लाख सरकारी पद खाली (Government Job) हैं. मध्य प्रदेश में जूनियर सेल्समैन (Junior Sales Man) की भर्ती दो साल से लटकी है. इससे आक्रोशित युवाओं ने सोमवार को सहकारिता मंत्री के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. युवाओं का कहना है कि चयन के दस महीने बाद भी उन्हें नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया. इससे पहले 30,594 चयनित शिक्षक भी दो साल से नियुक्ति (Appointment Letter) का इंतजार कर रहे हैं. सरकार बदलने, कोरोना महामारी के एक साल के बाद भी कोई आश्वासन न मिलने से युवा नाराज हैं. राजस्व विभाग में भी ऐसे ही 9 हजार से ज्यादा पद खाली हैं, जिनकी नियुक्ति प्रक्रिया अटकी पड़ी है. सर्वेक्षण सहायक, स्वास्थ्य सहायक और पटवारी की नियुक्तियां भी ऐसे ही लंबित हैं. इसको लेकर Congress और BJP में भी सियासत तेज हो गई है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com