फिल्म निर्माता करण जौहर ने कल रात अपने जुड़वां बच्चों यश जौहर और रूही जौहर के एक साल के होने पर एक पार्टी रखी। रानी मुखर्जी, शिल्पा शेट्टी से लेकर श्वेता बच्चन तक, शनिवार की रात जन्मदिन की पार्टी हाउसफुल थी।