राहुल गांधी सादगी पसंद करते हैं. वे अपने ट्राउजर की जेब में हाथ डालकर तेज गति से चलते हैं. कांग्रेस के 53 साल के नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक में चुनाव कैंपेन के दौरान सवाल - "सफेद टी-शर्ट क्यों?" (जो कि अब उनकी वेशभूषा का हिस्सा बन चुकी है) का जवाब दिया. हेलीकॉप्टर में चढ़ते समय राहुल गांधी ने कहा, "पारदर्शिता और सरलता.. और मुझे वास्तव में कपड़ों की ज्यादा परवाह नहीं है. मैं बस यह सादगीपूर्ण पसंद करता हूं."