NDTV Khabar

सिटी सेंटर: सक्रिय राजनीति में प्रियंका गांधी की एंट्री और बाला साहेब के लिए बनेगा स्मारक

 Share

लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2019) से पहले कांग्रेस (Congress) ने एक बड़ा दांव चला है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की बहन और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra)भी सक्रिय राजनीति में उतर गई हैं. कांग्रेस ने उन्हें पार्टी का महासचिव बनाया गया है, उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान सौंपी गई है. वे फरवरी के पहले सप्ताह से जिम्मेदारी संभालेंगी. इसके अलावा कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को तुरंत प्रभाव से महासचिव नियुक्त करके पश्चिमी यूपी की कमान सौंपी गई है. कांग्रेस ने इसका ऐलान बुधवार को किया है. वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने बाला साहेब ठाकरे की याद में सम्मारक बनाने की घोषणा की है. इसके लिए राज्य सरकार ने 100 करोड़ रुपये भी देने की बात कही है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com