केंद्र सरकार ने मंगलवार को आय के उस स्तर को बढ़ाने की बहुप्रतीक्षित घोषणा की, जिस पर कोई आयकर देय नहीं है : वित्तीय वर्ष 2023-24 से 7 लाख रुपये प्रति वर्ष. नई कर व्यवस्था के अंतर्गत अब पांच स्लैब का ढांचा लागू होगा. नए टैक्स स्लैब क्या हैं और अब कितना आयकर देना होगा? बता रहे हैं अरुण सिंह
Advertisement