अमेरिकी तट पर एक बड़े-से चीनी गुब्बारे को मार गिराए जाने के बाद अलास्का और कनाडा के आकाश में दो छोटे आकार की वस्तुओं को मार गिराए जाने, और फिर लेक ह्यूरॉन के ऊपर उड़ती चौथी वस्तु को मार गिराने ने उत्तरी अमेरिका में सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा कर दी है. लेकिन ये उड़ने वाली चीज़ें हैं क्या...? अब तक इनके बारे में क्या-क्या जानते हैं हम, बता रहे हैं अरुण सिंह.