आखिरी दो गेंदों से पहले हार्दिक की मोहित से क्या हुई थी बात?
प्रकाशित: जून 02, 2023 11:34 AM IST | अवधि: 0:40
Share
चेन्नई के खिलाफ मैच में आखिरी ओवर गुजरात के गेंदबाज मोहित शर्मा आखिरी ओवर फेंकने आए थे. इस ओवर की चौथी गेंद के बाद मोहित और हार्दिक के बीच बातचीत हुई थी, जिसके बाद गेंदबाज की लय बिगड़ी.