बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के दो जवान बुधवार को मेघालय के साउथ गारो हिल्स जिले में दाखिल हुए. दोनों जवान बुधवार शाम करीब चार बजे साउथ गारो हिल्स के रोंगारा इलाके में दाखिल हुए. घटना के बाद, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) के साथ मामला उठाया और विरोध दर्ज कराया.