बिलासपुर की प्रसिद्ध बंदला पैराग्लाइंडिग साइट से वीरवार को पायलट ने स्कूटी के साथ उड़ान भरी. पंजाब के पायलट ने साइट से स्कूटी के साथ उड़ान भरी और गोबिंद सागर झील के दूसरी ओर लैंडिग की. यह पहली बार है जब इस प्रकार की उड़ान इस साइट से भरी गई. इलेक्ट्रिकल स्कूटी के साथ उड़ान भरी गई. उड़ान से पहले इसकी बैटरी निकाल ली गई थी, ताकि इसका भार कम किया जा सके. इस दृश्य को देखने के लिए भारी संख्या में लोग साइट पर पहुंचे. पायलट हर्ष ने बताया कि उन्होंने पहली बार ऐसी उड़ान भरी. शायद ही देशभर में इस प्रकार की उड़ान पहले हुई है.