NDTV Khabar

KKR vs DC: केकेआर को मिली शिकस्त, डीसी को जीत की संजीवनी

 Share

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 41वां मुकाबला बीते कल कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में दिल्ली की टीम को एक ओवर शेष रहते चार विकेट से जीत मिली. दरअसल इस मुकाबले में केकेआर की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 147 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे दिल्ली की टीम ने 19 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 42 रनों की सर्वाधिक महत्वपूर्ण पारी खेली. वहीं इस मुकाबले में गेंद से उम्दा प्रदर्शन करने वाले डीसी के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com