NDTV Khabar

खबरों की खबर: कोरोना वैक्सीन मौजूद तो क्यों घटती जा रही है रोजाना टीकाकरण की संख्या

 Share

देश में कोरोना के टीके (Corona vaccine) कम हो गए, लेकिन टीका-टिप्पणी बढ़ गई है. 1 से 7 अप्रैल के बीच हफ्ते में 40 लाख के करीब टीके लग सकते हैं. लेकिन 1 से 7 मई के बीच औसतन प्रतिदिन (Daily Covid Vaccinations) 16 लाख टीके लगे हैं. पिछले रविवार को तो महज 7 लाख कोविड वैक्सीन लगी हैं. 45 साल से अधिक उम्र के देश में 34 करोड़ लोग हैं, लेकिन 1 मई तक इनमें से सिर्फ एक तिहाई को ही कोरोना की वैक्सीन लग पाई है.1 मई के बाद देश में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का भी टीकाकरण शुरू हो गया है, जिनकी संख्या 60 करोड़ के करीब है. ऐसे में सवाल है कि कैसे 135 करोड़ की आबादी का कब तक टीकाकरण हो पाएगा.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com