शिल्पा शेट्टी को अपनी आने वाली सीरिज इंडियन पुलिस फोर्स के प्रमोशन में देखा गया. इस दौरान अभिनेत्री ने मुस्कुराते हुए तस्वीरें क्लिक कराई. जब अभिनेत्री ने कहा, "जा रही हूं मैं (मैं जा रही हूं)" तो पैपराज़ी को यह कहते हुए सुना गया, "जाओ मत, अभी तो आए हो."