WPL ऑक्शन पर दुनियां भर की निगाहें टिकी हुई हैं. इसी बीच इस ऑक्शन से पहले एक इंटरेस्टिंग फैक्ट निकल कर सामने आ रहा है. दरअसल भारत की स्टार महिला क्रिकेटर्स पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म को इस नीलामी में पछाड़ सकती हैं. बता दें कि पाक कप्तान को पाकिस्तान की घरेलू टी 20 लीग PSL में पेशावर जलमी ने डेढ़ लाख यूएस डॉलर में खरीदा है यानि कि भारतीय मुद्रा के अनुसार लगभग 1 करोड़ 23 लाख की सैलरी उन्हें मिल रही है. ऐसे में पूरी संभावना है कि भारत की स्टार महिला प्लेयर्स चाहे वो स्मृति मंधाना हो या फिर हरमनप्रीत कौर कमाई के मामले में बाबर आज़म को पछाड़ सकती हैं.