आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 62वां मुकाबला बीते कल चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में गुजरात की टीम को सात विकेट से बड़ी जीत मिली. दरअसल इस मुकाबले में सीएसके की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के सामने 134 रनों का लक्ष्य रखा था. वहीं इस लक्ष्य को जीटी की टीम ने पांच गेंद शेष रहते तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने पारी की शुरुआत करते हुए 57 गेंद में 67 रनों की नाबाद जुझारू अर्धशतकीय पारी खेली. मैच के पश्चात् साहा को उम्दा बल्लेबाजी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
Advertisement