सितंबर महीने में होने वाले आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए बीसीसीआई ने शुक्रवार को भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी है. दिग्गज महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की चोट के बाद वनडे स्क्वॉड में वापसी हुई है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम 10 सितंबर से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे पर 3 वनडे और तीन ही टी20 आई खेलेगी. बता दें कि हाल ही में इंग्लैंड में समाप्त हुए बर्मिंघम खेलों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया था. ऐसे में हरमन एंड कंपनी पर सभी की नज़रें रहेंगी. इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टी 20 आई और वनडे स्क्वॉड इस प्रकार है....