NDTV Khabar

कोरोना की दूसरी लहर का कहर, ढाई लाख से ज्यादा मामलों से राज्यों पर बढ़ा दबाव

 Share

देश में कोरोना की दूसरी लहर (India Coronavirus Record Cases) बेकाबू होती नजर आ रही है, हर दिन कोविड के नए मामले नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. रविवार को भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब कोविड-19 के सर्वाधिक 2.61 लाख नए मामले देखने को मिले. यह लगातार चौथा दिन है जब देश में एक दिन में महामारी के दो लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 2 लाख 61 हजार 500 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,47,88,109 हो चुकी है. इस अवधि में 1501 मरीजों की मौत भी हुई है जोकि एक दिन में कोविड संक्रमण से मरने वालों की सर्वाधिक संख्या है. इसी के साथ कोरोना के कारण मृतकों की कुल संख्या 1,77,150 हो गई है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com