Patna Murder Case: पटना के पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या के मामले (Chandan Mishra Murder Case) में बिहार पुलिस ने पश्चिम बंगाल से 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है. सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है. इस बारे में बताया गया कि एडीजी (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन के कहने पर कोलकाता पुलिस ने न्यू टाउन से तीन लोगों को हिरासत में लिया है. पैरोल पर बाहर आए गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में एक और बड़ी अपडेट सामने आई है. पुलिस, इस मामले में सुरक्षा में चूक और संभावित मिलीभगत की भी जांच कर रही है.