आदित्य मदिराजु इंस्टाग्राम पर अपने मेकअप कंटेंट के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते हैं, लेकिन एक दक्षिण एशियाई होते हुए मेकअप कंटेंट तैयार करना चुनौतियों से भरा हुआ है और कभी-कभी नफरत का सामना भी करना पड़ा है. 'आस्क मी एनीथिंग' के इस एपिसोड में हमने जाना कि मेकअप के लिए उनका जुनून कहां से आता है, उन्होंने अपनी इतनी अच्छी फैन फॉलोइंग कैसे बनाई और राह में आने वाली समस्याओं से वह किस तरह निपटते हैं.