एंडोमेट्रियोसिस एक गंभीर और दर्दनाक स्थिति है, जिसमें गर्भाशय (uterus) के अंदर की परत (एंडोमेट्रियम) जैसा टिश्यू गर्भाशय के बाहर बढ़ने लगता है. यह समस्या महिलाओं की प्रजनन प्रणाली को प्रभावित कर सकती है और उनकी लाइफ क्वालिटी को भी कम कर सकती है. इसे समय रहते पहचानना और इलाज कराना बेहद जरूरी है. यहां डॉक्टर से समझें कि आपको एंडोमेट्रियोसिस के लक्षण कैसे पहचानने हैं.