कर्नाटक के बेंगलुरू शहर में पिछले साल की शुरुआत के मुकाबले घरों के किराये लगभग दोगुने हो चुके हैं, जिसकी बदौलत यह शहर देश का 'हॉटेस्ट रिज़िडेन्शियल मार्केट' बन गया है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शहर में मौजूद मकान मालिक अब अपनी प्रॉपर्टी के अधिकतम अनुपात के हिसाब से किराया वसूल करने लगे हैं. मकान किराये इस तेज़ी से क्यों बढ़ें हैं, बता रहे हैं NDTV के अरुण सिंह.