आईपीएल 2022 के फाइनल में गुजरात टाइटंस ने शानदार खेल दिखाते हुए खिताब पर कब्जा जमा लिया. फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर गुजरात ने डेब्यू आईपीएल सीजन में खिताब जीतने का कमाल कर दिखाया. फाइनल में गुजरात के कप्तान हार्दिक अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में दिखे, बल्ले और गेंद दोनों से दमदार परफॉर्मेंस कर अपनी टीम को खिताब दिलाने में सफल रहे. फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी जीतने का कमाल किया. राजस्थान के जोस बटलर को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया.
Advertisement