NDTV Khabar

बच्चों की मदद के लिए सबको आगे आना चाहिए : गायक शंकर महादेवन

 Share

NDTV और वर्ल्ड विजन इंडिया जो कि एक गैर लाभकारी संस्था है, ने देशभर में लाखों बच्चों और उनके परिवारों की मदद के लिए हाथ मिलाया है जो कोरोनावायरस महामारी की वजह से भूख और कम पोषण की समस्या झेल रहे हैं. इसे लेकर NDTV के ने विशेष टेलीथॉन #HungerFreeIndia आयोजित किया ताकि ऐसे परिवारों को तुरंत राहत पहुंचाने के लिए फंड इकट्ठा किया जा सके. इस टेलीथॉन में गायक शंकर महादेवन ने कहा कि हर एक व्यक्ति योगदान दे सकता है और बच्चों की मदद के लिए इस संदेश को आगे बढ़ा सकता है. उन्होंने कहा कि बच्चों का ध्यान रखे जाने, उन्हें भूखे न रहने देने और बच्चों को सुरक्षित भविष्य देने की जरूरत है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com