Ek Minute Kavita: कौन है जो गुलज़ार के नाम से नावाक़िफ़ है. उनके प्रशंसक बेशुमार हैं. फिल्में हों, गजलें हों या कि दिलों की बात कहती दिल से निकली शायरी, लोगों ने उन्हें भरपूर प्यार दिया. इसके इतर गुलज़ार साहब ने नज़्में और ग़ज़लें भी लिखी हैं. हाल के सालों में उनकी शायरी के कई नए कलेक्शन आए हैं जैसे पंद्रह पाँच पचहत्तर, कुछ तो कहिए और पाज़ी नज़्में. आज एक मिनट कविता में गुलजार की कुछ नज्में.