NDTV Khabar

कोरोना का असर-फ्लू के टीकों की मांग में उछाल

 Share

कोरोना के भय (Covid-19) के कारण देश में फ्लू, निमोनिया, स्वाइन फ्लू के टीकों की मांग (Rise In Demand Of Flu Vaccine) 2 से 3 गुना बढ़ गई है. कोरोना के खौफ के कारण मुंबई के अस्पतालों में स्वाइन फ्लू (Swine Flu) , निमोनिया और इनफ्लूएंजा (Influenza) ए और बी के टीकों (Vaccine) की मांग काफी बढ़ गई है. डॉक्टरों का कहना है कि वयस्कों में फ्लू के टीकों को लेकर बढ़ती जागरूकता अच्छी चीज है. कोविड के कारण लोगों में सतर्कता बढ़ी है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com