NDTV Khabar

महाराष्ट्र में टीका लेने से मना करने वाले लोगों की हो रही काउंसिलिंग

 Share

महाराष्ट्र में कोरोना का टीका (Maharashtra Corona Vaccination) न लेने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को मनाने के लिए सरकार कवायद कर रही है. महाराष्ट्र में टीकाकरण के पहले दिन लक्ष्य के 64 फीसदी लोग ही पहुंचे थे. महाराष्ट्र में पहले दिन वैक्सीन लेने के बाद मामूली प्रतिकूल घटनाओं (AEFI) के 22 मामले सामने आए थे. महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि वे कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) को लेकर काउंसिलिंग की जा रही है. टीकाकरण के पहले और बाद में भी उन्हें समझाया जा रहा है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि टीका लेने के बाद बुखार, सिर दर्द जैसी मामूली परेशानियां ही हो सकती है, जिससे घबराना नहीं है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com