Haryana में आने वाले विधानसभा चुनाव के नजर से देखें तो हालात अच्छे नजर आ रहे हैं. लेकिन Congress के अंदर की गुटबाजी ही उसकी सबसे बड़ी परेशानी है. एक तरफ कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी की तिकड़ी है. दूसरी तरफ हैं भूपेन्दर और दीपेन्द्र हुडा..अब कांग्रेस आलाकमान को अब SRK और हुडा को एक साथ बैठाकर मिल कर चुनाव लड़ने के लिए साथ लाना पड़ेगा. यदि ऐसा नहीं हुआ तो कांग्रेस का वही हाल हो जाएगा कि हाथ तो लगा मगर मुंह को ना आया..देखिए हरियाणा कांग्रेस का हाल Political बाबा में मनोरंजन भारती के साथ...
Advertisement