छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)एक आदिवासी बाहुल्य राज्य है. यहां बस्तर (Bastar) से लेकर सरगुजा (Surguja) तक बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग रहते हैं. इस बार प्रदेश को भी एक आदिवासी मुख्यमंत्री मिला है. CM बनने के बाद वे क्षेत्र के लोगों से मुलाक़ात कर रहे हैं. जशपुर के भीतरघरा गांव के रहने वाले जागेश्वर राम को सीएम विष्णुदेव साय (Vishnu deo sai) ने मिलने बुलाया तो नंगे पांव ही CM से मिलने पहुंच गए. जागेश्वर बिरहोर जनजाति के लिए काम करते हैं. इसके लिए उन्हें साल 2015 साल 2015 में शहीद वीर नारायण सिंह सम्मान से सम्मानित किया गया है.