बिहार में भी बाढ़ से बेहद खराब हालात हैं. यहां अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है. 12 जिलों की 546 पंचायतों के 25 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ प्रभावित हैं. नेपाल और उत्तर बिहार के इलाकों में भारी बारिश के कारण इस बार बाढ़ आई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल कुछ जिलों के बाढ़ प्रभावित इलाके का हवाई सर्वे किया था. नीतीश कुमार विधानसभा में इस संबंध में कहा कि कल कुछ जिलों के बाढ़ प्रभावित इलाके का हवाई सर्वे किया. उन्होंने कहा कि बाढ़ से सुपौल के तटबंध के लोग प्रभावित हैं. बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत का इंतजाम किया गया है.