NDTV Khabar

भूपेश बघेल बोले, कोरोना वैक्सीन उत्पादन बढ़ाने के लिए दो कंपनियां काफी नहीं

 Share

कोविड को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Bhagel On Covid)ने NDTV Solutions Summit में कहा कि अप्रैल की मृत्यु दर डरावनी है और संक्रमण दर की दूसरी लहर में बेहद तेज है. हमारे देश में रेमडेसिविर की कमी है, वैक्सीन की कमी है. इसके बावजूद विदेश भेजी जा रही हैं. वैक्सीन निर्माण के लिए सिर्फ दो ही कंपनियां काफी नहीं, अन्य कंपनियों को भी वैक्सीन बनाने का अधिकार मिले. विदेशी वैक्सीन को जल्द से जल्द इस्तेमाल के लिए उपलब्ध करवाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि कोरोना की दूसरी लहर बहुत अधिक खतरनाक है. संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. बुजुर्गों के अलावा अब युवाओं को भी ये लहर प्रभावित कर रही है. ये भी एक बड़ी चिंता है. हमें दूसरे देशों से भी सीख लेनी चाहिए.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com