Chhangur Baba Exposed: गैरकानूनी तरीके से लड़कियों का धर्मांतरण कराने के आरोपी छांगुर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ा खुलासा किया है. जांच में सामने आया है कि छांगुर का सीधा कनेक्शन स्विट्जरलैंड से जुड़ता है, जहां उनके करीबी सहयोगियों के नाम पर कई बैंक अकाउंट खोले गए थे. छांगुर ने धर्मांतरण और चंदे के नाम पर भारत सहित शारजाह, यूएई और दुबई से करोड़ों रुपये इकट्ठा किए, जिन्हें बाद में स्विट्जरलैंड ट्रांसफर कर दिया गया. इन पैसों को छुपाने और उनकी असलियत को ढंकने के लिए छांगुर ने नीतू, नवीन और अपने अन्य विश्वासपात्रों के नाम पर दर्जनों शेल कंपनियों के जरिए बैंक खाते खुलवाए.