Champions Trophy 2025: बहिष्कार की धमकी से पीछे हटते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आईसीसी (ICC) से कहा है कि वह अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) की मेजबानी के लिए ‘हाइब्रिड मॉडल' को स्वीकार करने को तैयार है लेकिन विश्व संस्था को 2031 तक भारत में होने वाले टूर्नामेंट के लिए भी यही व्यवस्था अपनाने की अनुमति देनी होगी.पीसीबी के एक शीर्ष सूत्र ने बताया कि बोर्ड इस ‘हाइब्रिड मॉडल' पर सहमत होने के लिए सालाना राजस्व चक्र में ज्यादा हिस्सेदारी की मांग भी कर रहा है. सुरक्षा चिंताओं के कारण भारत इस ‘हाइब्रिड मॉडल' में अपने मैच दुबई में खेलेगा जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला भी शामिल है. चैंपियंस ट्रॉफी फरवरी-मार्च में होनी है.पीसीबी ने पहले टूर्नामेंट के बहिष्कार की धमकी दी थी, जिससे यह प्रस्ताव थोड़ा नरमी भरा है.