भारतीय-अमेरिकी नील मोहन को फरवरी में ही सूसन वॉचिकी के स्थान पर यूट्यूब का CEO बनाया गया है, और इसी के साथ नील मोहन भारतीय मूल के उन चुनिंदा लोगों में शामिल हो गए हैं, जो बड़ी-बड़ी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के शीर्ष पदों पर बैठे हैं. इस वीडियो में आप जानेंगे ऐसे ही सबसे खास CEOs के बारे में.