उत्तरी राज्यों में मानसून की शुरुआत हो गई है. बारिश के साथ हरियाणा में लोगों की परेशानी शुरू हो गई. बारशि के दौरान लोग उफनती नदी में फंस गए और एक कार बह गई. एक महिला ड्राइवर जिसने कार को घग्गर नदी के किनारे पार्क किया था, वह कार के अंदर फंसी थी. उसे बचा लिया गया है. नदी के पार दूसरी जगह जाने की कोशिश कर रहे कुछ लोग फंस गए. बचाव के प्रयास जारी हैं. महिला अपनी मां के साथ पंचकुला के खड़क मंगोली आई थी. वाहन नदी तट पर खड़ा था और पानी का स्तर अचानक बढ़ने से कार बह गई. महिला को पंचकुला के सेक्टर 6 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.