मध्यप्रदेश के इंदौर में एक शख्स ने अपनी जान की परवाह किए बगैर एक परिवार को बचा लिया. इंदौर के करीब 60 किलोमीटर की दूरी पर लोदिया झरना है, जहां अक्सर लोग घूमने पिकनिक मनाने जाते हैं. लेकिन यहां से आया एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक गाडी अचानक झरने में गिरती हुई नजर आती है. जिसमें लोग सवार थे, चीखने चिल्लाने की आवाजें आती है कि वो लोग तैरना नहीं जानते. इस बीच एक शख्स दिखता है जो अचानक पानी में कूद पड़ता है. सुमित मैथ्यू नाम के शख्स की बहादुरी की चर्चा लोग कर रहे हैं. एनडीटीवी ने उनसे बात की है.
Advertisement