कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने कहा, 'ये कहना कि कांग्रेस में युवा और बुजुर्ग नेताओं के बीच कोई दूरी है सही बात नहीं है.' राजस्थान के घटनाक्रम पर पटेल ने कहा कि ये सबकुछ गहलोत सरकार को गिराने के लिए किया जा रहा है. देश भर में बीजेपी कांग्रेस के विधायकों को तोड़कर अपनी पार्टी में शामिल करती है. उन्होंने कहा कि चीन और कोरोना के मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए ये सब किया जा रहा है. पटेल ने कहा कि सचिन पायलट अगर धैर्य रखते तो आगे आने वाले वक्त में वे राजस्थान सीएम के तौर पर लंबी पारी खेल सकते थे.
Advertisement
Advertisement