बिपाशा बसु ने फिर दिखाई एक ही तस्वीर में अपनी 'पूरी दुनिया', फैंस ने लुटाया ढेर सारा प्यार
प्रकाशित: मई 03, 2023 08:17 PM IST | अवधि: 0:40
Share
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं. हाल ही में करण और बिपाशा ने अपनी बेटी देवी की पहली झलक शेयर की थी. वहीं अब बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर अपने पति और बेटी देवी के साथ एक प्यारी सी फोटो शेयर की है.