Bihar Election Result 2025: बिहार में चुनाव नतीजों से पहले बंपर वोटिंग हुई..महिलाओं ने रिकॉर्ड तोड़ मतदान किया..और ये माना जा रहा है इसका फ़ायदा एनडीए और ख़ासकर नीतीश कुमार को हुआ...बिहार की दीदी एक तरह से किंगमेकर बन गई है...इसीलिए पीएम मोदी ने अपनी स्पीच में नारी शक्ति का जिक्र किया.कहा जिन लोगों ने दशकों तक शासन किया, उन्होंने बिहार को बदनाम किया, नव बिहार के गौरव का अपमान किया। मोदी बोले...जो लोग छठ पूजा को ड्रामा कह सकते हैं, वो बिहार की क्या इज्जत करेंगे। कांग्रेस और आरजेडी ने छठी मईया से माफी नहीं मांगी। बिहार की आन-बान-शान हमारी प्राथमिकता है। मोदी ने आगे कहा कि हमारी सरकार छठ को यूनेस्को की हेरिटेज लिस्ट में शामिल कराने की कोशिश कर रही है। लक्ष्य है कि पूरी दुनिया इस संस्कृति से जुड़े। यानी छठी मैया के बहाने मोदी ने विरोधियों पर हमला किया..और नारी शक्ति यानी नीतीश की साइलेंट वोटर को जीत का क्रेडिट भी दे दिया..